ट्राइसिटी में माउंटेन बाइकिंग रेस

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

शिवालिक फुटहिल्स में चल रहे ग्रैंड फिनाले में बाइकर्ज ने दिखाया दम

चंडीगढ़ -राइडर्स आफ स्ट्रार्म (आरओएस) और एक्स विवेकिट्स एसोसिएशन (ईवा) के गठबंधन से आयोजित ट्राइसिटी की पहली माउंटेन बाइकिंग रेस का ग्रैंड फिनाले चंडीगढ़ के नजदीक जयंती गावं, शिवालिक फुटहिल्स की पहाडि़यों में आयोजित किया गया।  चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली माउंटेन बाइकिंग में यह पहला ऐसा मेगा इवेंट था, जिसमें 70 से अधिक माउंटेन बाइकर्स ने 2.2 लाख की कुल पुरस्कार राशि के लिए इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इन मुकाबलों में गुरुग्राम से हीरो एमटीबी टीम, अरावली ट्रेल हंटर्स, एमटीबी टीम बीर बिलिंग, एमटीबी टीम मनाली, एमटीबी टीम शिमला, कैननडेल टीम, बी ट्विन टीम और अन्य कई टीमें  शामिल थी । एमटीबी नेशनल सर्किट के कुछ बड़े नाम जैसे डेविड कुमार, शिवेन, देवेंद्र ठाकुर, अक्षत गौर, आशीष शेरपा, सुनील बरोंगपा, संदीप मदान, नमन विज सहित अन्य ने ईवा आरओएस एमटीबी के सीजन-दो ग्रैंड फिनाले में भाग लिया। ऊबड़-खाबड़ व पहाड़ी कच्चे रस्ते पर बने 5.8 किलोमीटर लंबे  एमटीबी क्रॉस कंट्री सर्किट ट्रैक में खिलाडि़यों के धीरज और एकाग्रता का परीक्षण बाखूबी लिया गया। 42 किलोमीटर की कुल दौड़ में तीन घंटे तक माउंटेन बाइकर्स को तीखी चढ़ाइयां और तेज ढलानों का सामना करना पड़ा। पथरीले और कच्चे ट्रैक पर टायर की पकड़ और अपने वजन का सही संतुलन, खिलाडि़यों को लगातार चुनौती देता दिखा, सैकड़ों फीट लंबे रस्ते पर माउंटेन बाइकर्स का नियंत्रण देखने योग्य था। इस आयोजन के दौरान आसपास के गांवों के कई लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App