ठंड बनी फसलों के लिए वरदान

By: Jan 19th, 2019 12:01 am

अमृतसर के मुख्य कृषि अधिकारी दलबीर सिंह छीना को उम्मीद

अमृतसर -पंजाब में अमृतसर के मुख्य कृषि अधिकारी दलबीर सिंह छीना ने कहा कि राज्य में पड़ रही ठंड और कोहरा गेहूूं की फसल के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। श्री छीना ने गेहूं की फसल का निरीक्षण करते हुए कहा कि हैप्पीसीडर, ज़ीरो टिल ड्रिल और पुरातन विधि से की गई बुआई से गेहूं की फसल बहुत अच्छी तरह से पनप रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय-समय पर अपनी गेहूं की फसल का निरीक्षण करते रहना चाहिए क्योंकि इस समय पीली कुंगी रोग के हमले से सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि  गेहूं की फसल के पत्तों पर हल्दी रंग का पाउडर दिखाई दे तो तुरंत संबंधित कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक कृषि अधिकारी के ध्यान में लाएं। श्री छीना ने बताया कि हैप्पीसीडर और जीरो टिल-ड्रिल के साथ बुआई की गई गेहूं को चूहे भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।  इस संबंधित विभाग चूहेमार दवाई किसानों को देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि इस सीजन के दौरान  अमृतसर जिले में कुल एक लाख 88 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई की गई है, जिसमें से लगभग 26200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हैप्पीसीडर और जीरो टिल ड्रिल से बिजाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगले सीजन के दौरान हैप्पीसीडर और जीरो टिल-ड्रिल अधीन क्षेत्रफल ओर बढ़ाया जाएगा। श्री छीना ने कहा कि पिछले सावन की फसल के सीजन दौरान किसानों की तरफ से पराली को खेतों में आग न लगा कर जहां धरती की सेहत, वातावरण और  मानवता को बचाने में बड़ा योगदान दिया है, वहीं कृषि-खर्च कम कर अपनी आय  में भी वृद्धि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App