डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ रोष प्रदर्शन

By: Jan 1st, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –डूडूमाजरा ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से चेयरमैन दयाल कृष्ण की अध्यक्षता में डंपिंग ग्राउंड के बिगड़ते हालातों पर रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में डूडूमाजरा धनास, मलोया व आसपास के सेक्टरों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य अंग्रेज गेजी, विक्रम विक्की और विनोद ने कहा कि हमें डंपिंग ग्राउंड से कब निजात मिलेगी। अभी तक जितने भी प्रशासक आए उन्होंने डंपिंग ग्राउंड को लेकर सिवाय वादों के और कुछ नहीं किया अभी हाल ही में चार महीने पहले नगर निगम प्रशासन व मेयर द्वारा यह कहा गया था कि डंपिंग ग्राउंड के इस पहाड़ पर माइनिंग कर समतल कर दिया जाएगा और यहां फूलों व ग्रीन और सुंदर-पौधे लगा दिए जाएंगे । मगर ये सभी वादे खोखले साबित हुए। परमजीत पम्मी ने कहा कि न तो माइनिंग का काम शुरू हुआ और न ही डंपिंग ग्राउंड से हो रही बीमारियों व बदबू से निजात दिलाने के लिए कोई भी कोशिश की गई  हालात ज्यों के त्यों बने पड़े हैं और दिन प्रतिदिन लोगों का यहां पर रहना दुर्लभ हो गया है। गंदगी व कचरे के ऊंचे पर्वत की वजह से  यहां पर रहने वाले लोगों के बच्चों के रिश्ते ठुकराए जा रहे हैं। मगर हमारे यहां की संसद व प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App