डीएवी यूनिवर्सिटी में इंस्पायर कार्यक्रम

By: Jan 14th, 2019 12:01 am

विज्ञान से जुड़े पहलुओं से रू-ब-रू हुए पंजाब-हिमाचल के छात्र

जालंधर -डीएवी यूनिवर्सिटी में चल रहे इंस्पायर प्रोग्राम में पंजाब व हिमाचल से आए छात्रों ने विज्ञान से जुड़े अनेक पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल की। यूनिवर्सिटी में आठ जनवरी से भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा करवाए गए पांच दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर स्टेम सेल से आए प्रो. संजीव पुरी ने स्टेम सेल से कृत्रिम रूप से शरीर के विभिन्न अंग कैसे बनाए जा सकते हैं, के बारे में बताया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के जूलॉजी विभाग की प्रो अरविंदर कौर ने बीमारियों से बचने में सूक्षम जीवाणुओं की भूमिका के बारे में बताया। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट से डा. महावीर सिंह ने बताया की मैग्नेटिक नैनो पार्टिकल से बनी दवा कैंसर के इलाज में भी भूमिका निभा सकते हैं? पंजाब यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग के रिटायर्ड प्रो. अरुणदीप अहलुवालिया ने कहा कि मौसम के बदलाव से होने वाले नुकसान से धरती को बचाना बहुत जरूरी है? पांच दिन चले इस प्रोग्राम में डा. एलके ग्रोवर ने गणित के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा कि फिजिक्स और बायोलॉजी में भी गणित का इस्तेमाल हो रहा है?  कार्यक्रम के समापन पर डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. राकेश कुमार महाजन ने कहा कि इंस्पायर प्रोग्राम स्टूडेंट्स में साइंटिफिक एटीच्यूड बढ़ाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App