तीन घर तोड़े, तब शांत हुआ आग का गुस्सा।

By: Jan 24th, 2019 12:38 pm

करसोग, थुनाग – बुधवार देर रात मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र स्थित छतरी बाजार में अचानक भयंकर आग भड़क उठी, जिसमें डाकखाना भवन, स्थानीय निवासी गुलाब सिंह का घर और रामलाल का घर तथा तीन दुकानें जलकर राख हो गई। बाकी भवन बचने के लिए तीन अन्य इमारतों को गिराने पड़ा, तब कहीं जाकर सैकड़ों ग्रामीणों की मदद तथा अग्निशमन विभाग के सहयोग से लगभग 4 घंटे के बाद आग का तांडव रोका जा सका। एसबीएम जंजैहली सुरेंद्र मोहन के अनुसार छतरी में प्राथमिक आकलन के अनुसार लगभग एक करोड़ से 2 करोड रुपए तक का नुकसान हुआ है। स्थानीय पंचायत प्रधान अजीत राणा के अनुसार गत रात्रि अचानक करीब 9:00 बजे स्थानीय बाजार में एक मकान से आग भड़क उठी जिसमें गुलाब सिंह का मकान,पोस्ट ऑफिस तथा रामलाल का मकान शिकार बने हैं। उधर उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र मोहन ने कहा कि घटना प्रभावित परिवारों को जहां फौरी राहत देने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है वहीं आग रोकने के लिए जिन तीन मकानों को तुरंत मजबूरी वश तोडऩा पड़ा, उनके लिए भी राहत देने की कार्यवाही संबंधी दिशा निर्देश दिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App