तेंदुए ने तीन बकरियों को बनाया निवाला

By: Jan 19th, 2019 12:05 am

स्वारघाट —उपमंडल  स्वारघाट के तहत टाली-जकातखाना और कुटैहला पंचायतों के ग्रामीण तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। तेंदुए ने भटेड़ गांव के संजीव कुमार की दो बकरियों और कुटैहला गांव में एक बकरी को निवाला बनाया है। संजीव कुमार पुत्र मनसा राम गांव भटेड़ डाकघर जकातखाना ने बताया कि उसके पास करीब 80 बकरियां हैं। गुरुवार देर शाम करीब पांच बजे उसने निजी घासणी में बकरियों को चरने के लिए छोड़ा था। चरने के बाद जब शाम को बकरियों को बांधा तो पाया कि उनमंे से सात बकरियां गायब थीं। उन्होंने बताया कि काफी ढूंढने पर देर रात तीन बकरियां मिली, जिनमें से दो मृतवस्था में मिली, जबकि एक बकरी जीवित थी। उन्होंने बताया कि जो बकरी जीवित है, उसका बचना भी मुश्किल है, क्योंकि तेंदुए ने उसके गले पर दांत गढ़ाए हुए हैं, तो वहीं उसकी चार बकरियां अभी भी लापता है, जिन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। संजीव कुमार का कहना है कि उक्त चारों बकरियों को तेंदुए ने खा लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस थाना स्वारघाट में लिखित शिकायत की है और वन विभाग के साथ-साथ पशु निरीक्षण संस्थान स्वारघाट में भी इसकी सूचना दी है। पवन शर्मा वन खंड अधिकारी, वन परिक्षेत्र स्वारघाट ने बतया कि इसकी सूचना मिली है और संजीव कुमार को वेटरिनरी डाक्टर से मेडिकल रिपोर्ट और पंचायत प्रधान से रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया है। ग्रामीणों से आग्रह है कि वे स्वयं भी सचेत एवं सावधान रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App