थम से गए पंजाब हरियाणा-उत्तराखंड

By: Jan 9th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को राज्योें परिवहन की बसें नहीं चलीं, जिसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पंजाब राज्य परिवहन निगम की यूनियन के प्रधान मंगत खान ने मंगलवार को बताया कि सरकार परिवहन अधिनियम 1988 में बदलाव करने जा रही है, जिसके अनुसार दुर्घटना होने पर बस चालकों को भारी जुर्माना तथा सख्त सजा का प्रावधान किया जा रहा है। जोकि गलत है और वे इसका विरोध करते हैं। वहीं, हड़ताल में उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियंस समन्वय समिति भी शामिल है। उत्तराखंड में हड़ताल में बैंक, एलआईसी, जनरल इंश्योरेंस, बिजली, जल संस्थान, जल निगम, डाक विभाग, जीएनवीएन, ओएनजीसी की कई कर्मचारी यूनियनें शामिल हो रही हैं। हिसार में मिला-जुला असर देखने को मिला, जहां कुछ विभागों में हड़ताल का प्रतिशत बहुत ज्यादा रहा, कई विभाग ऐसे भी रहे जिनमें हड़ताल करने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी कम रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App