दिसंबर में मारुति की बिक्री घटी

By: Jan 1st, 2019 2:00 pm

Image result for images marutisuzukiदेश की सबसे बड़ी कार विपणन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री गत दिसंबर में 1.3 प्रतिशत घटकर 1,28,338 इकाई रह गयी। दिसंबर 2017 में यह 1,30,066 इकाई रही थी। जून 2018 के बाद छह में से पाँच महीने कंपनी की कुल बिक्री घटी है जबकि अक्टूबर में इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। कंपनी के आज जारी आँकड़ों के अनुसार, दिसंबर में यात्री कारों की घरेलू बिक्री 4.7 प्रतिशत घटी है जबकि उपयोगी वाहनों और वैनों की घरेलू बिक्री क्रमश: 4.9 प्रतिशत और 38.8 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं निर्यात भी 36.4 प्रतिशत घटने से कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत गिर गया। यात्री कारों की श्रेणी में छोटी कारों ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 14 फीसदी घटकर 27,661 इकाई रह गयी। कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरिओ, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 3.8 फीसदी घटकर 51,334 इकाई पर आ गयी। वहीं मिड साइज कार सियाज की बिक्री 98.7 प्रतिशत बढ़कर 4,734 इकाई पर पहुँच गयी। कंपनी ने दिसंबर 2017 के 19,276 की तुलना में दिसंबर 2018 में 20,225 उपयोगी वाहन बेचे। वैनों की बिक्री 11,420 से बढ़कर 15,850 पर पहुँच गयी। इस प्रकार यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री एक फीसदी की बढ़त के साथ 1,19,804 इकाई रही।
हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 130.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,675 इकाई पर पहुँच गयी।
निर्यात 36.4 फीसदी घटकर 6,859 इकाई रह गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App