दोगुने से अधिक बढ़ा केनरा बैंक का मुनाफा

By: Jan 28th, 2019 5:01 pm

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में करीब ढाई गुणा होकर 317.52 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। बैंक ने गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 125.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।बैंक द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के आँकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में उसकी कुल आमदनी 12,241.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,513.35 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक का कुल व्यय भी 9,509.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,156.11 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। आलोच्य तिमाही में बैंक पर गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का बोझ घटकर 6.78 प्रतिशत से 6.37 प्रतिशत रह गया। बैंक का वित्तीय प्रावधान भी 2,673.64 करोड़ रुपये से घटकर 1,977.34 करोड़ रुपये हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App