दो गाडि़यां गिरी, पांच की जान गई

By: Jan 5th, 2019 12:20 am

चंबा के चुराह में जीप दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

 चुराह —चुराह के चांजू संपर्क मार्ग पर बघेईगढ़ में चांजू- चरडा जीरो प्वाइंट के पास एक महिंद्रा जीप के गहरी खाई में जा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। वाहन में चार लोग सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात एक महिंद्रा थार जीप को चांजू-चरडा जीरो प्वाइंट के पास सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इसमें सवार उपेंद्र पुत्र खेमराज वासी गांव लेसुईं, टेकचंद पुत्र प्यार सिंह वासी गांव कलयून और बिट्टू पुत्र बलदेव वासी गांव चुखाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में जीप चालक ज्ञान सिंह को मामूली चोटें आई हैं। जीप गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही नकरोड पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने के साथ गवाहों के बयान दर्ज कर खाई में समाए गए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस दुर्घटना को लेकर चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि तीसा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

संगड़ाह के माइना में पत्थर लेने जा रहा टिप्पर लुढ़का, दो हुए शिकार

 संगड़ाह —संगड़ाह के माइना के पास गुरुवार देर से सायं हुई टिप्पर दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक वालिया लाइमस्टोन खदान से पत्थर लाने जा रहा टिप्पर (एचपी-71-4448) एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार एचआरटीसी के परिचालक सुरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि टिप्पर चालक बलवीर सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को करीब 250 मीटर गहरी खाई से निकाला। गांव नेर-बग्गा के परिचालक सुरेंद्र सिंह छुट्टी लेकर घर जा रहे थे तथा क्षेत्र में रात को बस सुविधा न होने के चलते उन्होंने टिप्पर में लिफ्ट ली। दोनों मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। मामले की तहकीकात कर रहे जांच अधिकारी की रिपोर्ट आने पर ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने कहा कि हादसे के कारणों की छानबीन जारी है। एसडीएम राजेश धीमान ने बताया किए मृतक के आश्रितों को क्रमशः 20-20 हजार की फौरी राहत राशि जारी की जा चुकी है। भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप तोमर, स्थानीय विधायक विनय कुमार तथा चालक-परिचालक संघ सिरमौर ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App