धर्मशाला में कल होगा डांस का महामुकाबला

By: Jan 17th, 2019 10:25 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के डीएचडी इवेंट ग्रैंड फिनाले में टेरेंस लुइस एकेडमी से प्रतीक सुर्वे परखेंगे पहाड़ का हुनर

धर्मशाला – पहाड़ी राज्य की प्रतिभाओं के लिए सबसे बड़े मंच प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ (डीएचडी) में शनिवार को धर्मशाला में पूरा हिमाचल थिरकेगा। डीएचडी के ग्रैंड फिनाले में प्रदेश भर से ऑडिशन और सेमीफाइनल की रेस से चुनकर पहुंचे प्रतिभागी कमाल दिखाएंगे। पीजी कालेज धर्मशाला के त्रिगर्त ऑडिटोरियम में डांस का  महा मुकाबला होगा। प्रतियोगिता में टेरेंस लुइस एकेडमी के बेहतरीन डांसर प्रतीक सुर्वे पहाड़ी राज्य का हुनर परखने के लिए मुंबई से पहुंच गए हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ का ग्रैंड फिनाले शनिवार को शाम साढ़े चार बजे से पीजी कालेज धर्मशाला के त्रिगर्त ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। फिनाले का शुभारंभ मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक अनिल सोनी, टेरेंस लुईस एकेडमी के डांसर सेलिब्रिटी जज प्रतीक सुबे और अन्य अतिथि करेंगे। फिनाले में प्रदेश भर से जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी डीएचडी की ट्रॉफी जीतने के लिए हुनर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में जूनियर सोलो वर्ग में 18 व सीनियर वर्ग में 15 प्रतिभागियों में ट्रॉफी प्राप्त करने को टक्कर होगी। इसके अलावा जूनियर ड्यूट में पांच जोडि़यां और सीनियर वर्ग में छह जोडि़यां अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। जूनियर ग्रुप में 12 और सीनियर ग्रुप में नौ डांस कू्र अपने डांस का जादू दिखाकर ट्रॅफी पर कब्जा जमाने को जोर अजमाइश करेंगे। शुक्रवार को पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में फाइनल रिहर्सल व वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी। डीएचडी के फिनाले में सीनियर व जूनियर वर्ग में विजेता, फर्स्ट व सेकेंड रनरअप का खिताब प्रदान किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार व ट्रॉफियां भी प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा विजेता प्रतिभागियों को टेरेंस लुइस एकेडमी में अपने हुनर को और अधिक निखारने का भी मौका मिलेगा।

पीजी कालेज में आज होगी आखिरी रिहर्सल

पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को डांस वर्कशाप व रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसमें डांस हिमाचल डांस के फाइनलिस्ट सहित डांस के शौकीन लोगों के लिए वर्कशॉप करवाई जाएगी। इसमें डांसर प्रतीक सुर्वे प्रतिभागियों को विशेष टिप्स देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App