नशेडि़यों-बिगड़ैल चालकों ने मुश्किल किया सोलन का जीना, एसपी कसेंगे शिकंजा

By: Jan 19th, 2019 2:05 pm

जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए सोलन मालरोड पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में जनता ने एसपी को अपने सुझाव दिए और उनके समक्ष शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने व दोपहिया चालकों की रफ्तार पर लगाम कसने की मांग उठाई। लोगों ने मांग की कि पुलिस शहर के नशे के अड्डों में छापामारी कर युवा पीढि़ को इस दलदल में फंसने से बचाए। वहीं कुछ लोगों ने यह भी मांग की कि मालरोड को यातायात के लिए बंद कर दिया जाए, ताकि इस शहर में लोग आराम से घूम सकें और खरीददारी कर सकें। एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने कहा कि लोगों की सुझावों पर कार्य किया जाएगा और मालरोड पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App