नेरवा में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा।

By: Jan 8th, 2019 1:20 pm

नेरवा में अवैध कब्जे हटाने को लेकर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी ने नेरवा बाजार में मशीनें लगाकर लोगों द्वारा खाली की गई जमीन से मलबा हटाया। विभाग व प्रशासन की कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। उधर प्रशासन ने दोटूक चेतावनी दे दी है कि अवैध कब्जाधारक खुद ही कब्जे खाली कर दें, अन्यथा विभाग मशीनों से कब्जे हटा देगा। यदि विभाग को कब्जे हटाने पड़े, तो इसका खर्च भी संबंधित व्यक्ति से ही वसूला जाएगा। बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने नेरवा बाजार में सरकारी जमीन से कब्जे हटाने की मुहिम शुरू की है । बहरहाल अब यह देखना रोचक होगा कि ये लोग सरकारी जमीन खुद ही खाली करते हैं या फिर विभाग की कार्रवाई का इंतजार करेंगे !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App