पंचकूला में घोटाले के विरोध में व्यापारियों का धरना

By: Jan 17th, 2019 12:02 am

पंचकूला – नगर निगम में करोड़ों रुपए के घोटाले के विरोध में व्यापार मंडल, सामाजिक, धार्मिक संस्था व शहर के प्रतिनिधियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें  कई लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार घोटाले पर घोटाले करने की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं की, तो हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की कोर कमेटी व पंचकूला के प्रतिनिधि की मींटिग 31 जनवरी 2019 को बुलाकर हरियाणा बंद की काल की जाएगी और अनिश्चित काल धरना दिया जाएगा, जिसमें हर रोज शहर के प्रमुख चार लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जब तक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि चोको में घोटाला तो सिर्फ एक ट्रेलर है अगर सरकार ईमानदारी से एक साल के कामों की जांच कराएगी, तो असली घोटाला 60 करोड़ से ऊपर का मिलेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को निगम कमिश्नर की बदली करके हाई कोर्ट के तीन रिटायर्ड जज या तीन रिटायर्ड आईएएस का पैनल बनाकर उसकी जांच करनी चाहिए। नगर में घोटाले पर घोटाले देखकर सरकार की भी आंख खुल जाएगी की किस तरह सरकार के सामने इतना बड़ा घोटाला हो रहा है। सरकार को घोटाले के पैसे की रिकवरी करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम घोटाले की बहुत बड़ी चेन इस घोटाले में काफी  प्रभावशाली लोग शामिल हैं। जो भी प्रभावशाली लोग इसमें शामिल हैं उसका भी पता जनता को लगना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि लोहे की ग्रिल लगाने का टेंडर लगभग 12 लाख का था, उसे बढ़ाकर लगभग 95 लाख कर दिया गया। ऐसे अनेकों घोटाले हैं। इस धरने पर हरियाणा प्रोपटी डीलर एसोसिएशन प्रधान सुरेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी, संगीता गोयल, आशीष गर्ग, गौतम कुमार, पंचकूला लोकहितकारी सोसायटी के चेयरमैन राकेश अग्रवाल, व्यापार मंडल बरवाला प्रधान अश्वनी सिंगला, संरक्षक भंबूर राणा, रणदीप राणा, महासचिव रविंद्र गोयल, इंद्रा क्लोनी प्रधान डा. राम प्रकाश, अग्रक्रांती मंच चेयरमैन भगवान दास मित्तल, पंचकूला वेल्फैयर एसोसिएशन प्रधान एस के नयरं, नगर सुधार समिति प्रधान ओम प्रकाश गोयल, पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन दर्शन सिंगला, ज्वेलर्स एसोसिएशन जिला प्रधान दीप कृष्ण चौहान समेत कई एसोसिएशनों के आला सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App