पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

By: Jan 21st, 2019 12:01 am

संगरूर। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि पंजाब में उनकी पार्टी किसी और दल से गठजोड़ नहीं करेगी तथा लोकसभा की सभी तेरह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। श्री केजरीवाल ने यह जानकारी बरनाला में दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी से पूरा देश परेशान है और यदि श्री मोदी सत्ता में लौटे तो देश बचेगा नहीं, इसीलिए सब विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। आप की पंजाब इकाई में बगावत और सुखपाल सिंह खेहरा समेत कइयों के पार्टी छोड़ जाने पर श्री केजरीवाल ने कहा कि जो बुरे तत्व थे, पार्टी से निकल गए हैं और पार्टी साफ-सुथरी हो गई है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन को पार्टी का चंडीगढ़ प्रत्याशी बनाने की घोषणा भी की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App