पठानकोट में पेंशनर्ज ने हक को बुलंद की आवाज

By: Jan 3rd, 2019 12:02 am

पठानकोट – नगर निगम पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रधान देशबंधु व चेयरमैन बीआर गुप्ता के नेतृत्व में मीरपुर कालोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव विजय सूद ने सरकार के जिद्दी रवैए को लेकर रोष जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक 23 डीए की किस्तों का बकाया तथा डीए की चार किस्तों का भुगतान नहीं किया है। इसके अलावा सरकार ने छठे व सातवें पे कमीशन को भी आज तक जारी नहीं किया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी पेंशनर्ज की बकाया किस्तें जल्द से जल्द मुहैया करवाई जाएं तथा अन्य सभी समस्याओं का समाधान भी अतिशीघ्र किया जाए। एसोसिएशन की ओर से पेंशनर सीतो देवी (75) को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक दौरान रूपलाल पठानिया, रमेश, विजय, अमृत, तरसेम, सुभाष, कुलवंत, जोगिंदर, रविकांत, सांवर सिंह विजय, बोधराज, तीरथ सिंह, युधिष्ठिर सिंह व राम सिंह इत्यादि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App