पराशर घूमने आए दोस्तों की गाड़ी गिरी, दो की मौत

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

मंडी, पद्धर —प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पराशर में साल की आखिरी सुबह दो युवकों के लिए काल साबित हुई। पराशर में रविवार सुबह एक वैन (एचपी-58-1907) की कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थल पराशर जा रही कार के पलटने से दो पर्यटकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रैफर किया गया है। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। पद्धर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अभिषेक उर्फ अब्बू (19) पुत्र अशोक कुमार बजोगी, मनाली और आकाश (18) पुत्र पन्ना लाल निवासी गांव सियाल मनाली के रूप में हुई है। घायलों में पीयुष (21) पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी गांव, अमित कुमार (24) पुत्र प्रकाश चंद, मनु कुमार (19) पुत्र गुडडू तीनों निवासी गांव बजोगी मनाली और सुसन नेपाल शामिल हैं। हादसे के शिकार सभी छात्र बताए जा रहे हैं। मृतक आकाश की माता ने बताया कि रविवार को आकाश के दोस्त घर पर आए थे। उनका बेटा जमा दो का छात्र है, जो दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने निकला था। उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पद्धर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की पुलिस छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App