पोलिंग बूथों की जांच जारी

By: Jan 22nd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण 18 जनवरी तक पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते जांच का काम 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बूथों के निरीक्षण के काम में प्रशासन के 20 अधिकारियों को लगाया गया है। इन्हें चंडीगढ़ के 597 बूथों की स्थलीय जांच करनी है। एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर कम डिप्टी कमिश्नर मनदीप बराड़ ने हाल ही में चंडीगढ़ लोकसभा के सभी बूथों का स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट 18 जनवरी तक सौंपने के निर्देश दिए थे। इसमें चंडीगढ़ प्रशासन के 20 अधिकारियों को लगाया है। इन सभी को बूथों वास्तविक स्थिति 18 जनवरी को देनी थी। लेकिन कुछ अधिकारियों के पास अधिक बूथ होने के चलते निरीक्षण का काम निर्धारित समय में नहीं पूरा हो पाया है, जिसके चलते एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने जांच को 22 जनवरी तक देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने अधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी को 20 से 35 बूथों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। बताया जाता है कि एक अधिकारी के पास अधिक बूथ होने के चलते अभी तक जांच का काम पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते डीसी को चार दिन का अतिरिक्त समय देना पड़ा है। एक पोलिंग बूथों पर अधिकारियों द्वारा जो रिपोर्ट तैयार करनी है, उसमें प्रमुख रूप से पोलिंग स्टेशन की बिल्डिंग क्वालिटी, ग्राउंड फ्लोर पर है या नहीं, एंट्री और एग्जिट के लिए अलग से डोर है या नहीं, बिजली और पानी की सुविधा भी चेक की जानी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App