बर्फबारी…चांजू में फंसी एचआरटीसी

By: Jan 7th, 2019 12:11 am

हिमपात से परिवहन निगम के  एक दर्जन रूट हुए बाधित

चंबा —माध्यम पहाड़ी क्षेेत्रों तक बर्फबारी होने से रविवार को पथ परिहवन निगम के करीब एक दर्जन रूट प्रभावित हुए है। इसके अलावा चंबा चांजू रूट पर दौड़ने वाली चांजू मंे ही फंसी रही। शनिवार को दिनभर हो रही बारिश बर्फबारी के बाद रात के वक्त माध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई, अलवत्ता जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अलावा सलूणी के दुर्गम क्षेत्रों लंगेरा, हिमगिरी, भड़ेला एवं तीसा के बैरागढ़ जसौरगढ़, सनवाला के साथ चांजू चरड़ा जैसे क्षेत्रों से कई सरकारी एवं निजी बस चालकों ने गाडि़यों को नीचले क्षेत्रों के  लिए निकाल लिया। कम बर्फीले क्षेत्रों से कई गाडि़यों सुबह के वक्त भी चंबा की ओर रवाना हुई लेकिन बर्फबारी के बीच यह गाडि़यां निर्धारित समय पर नहीं दौड़ पाई। जिला मुख्यालय चंबा को चुवाड़ी कांगड़ा से जोड़ने वाले जोत मार्ग पिछले तीन दिनांे से बंद चल रहा है। वहीं गाडि़यों से व्यस्त रहने वाले चंब बनीखेत पठानकोठ एनएच मार्ग पर बर्फ के  बीच भी लगातार गाडि़यों की अवाजाही जारी रही जिसके चलते बनीखेत एंव आस पास के क्षेत्रों में तीन से चार इंच बर्फबारी होने पर भी सड़क पर गाडि़यां सरपट दौड़ती रही। वहीं रविवार को भी चंबा से विभिन्न रूटों पर निकली गाडि़यों निर्धारित स्टेशनों पर नहीं पहुंच पाई हैं। उधर निगम प्रबंधन ने चालकों को रिस्क न लेकर उपयुक्त स्थानांे तक ही गाडि़यों को ले जाने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App