ब्रांडेड फोन उड़ाने वाले दबोचे

By: Jan 28th, 2019 12:01 am

सीआईए-दो पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से मिली चोरीशुदा संपत्ति

कैथल – मोबाइल स्नेचिंग के मामलों में सीआईए-दो पुलिस द्वारा चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से झपटमारी करते हुए छीने गए चार मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है। चारों आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। एसपी वसीम अकरम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव फ्रांसवाला निवासी वकील सिंह 30 दिसंबर की शाम साइकिल पर सीवन गेट की तरफ जा रहा था। फ्रांसवाला रोड गोदाम के पास अचानक पीछे से आए बाइक सवार उसका रेडमी-पांच मोबाइल फोन झपटकर ले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया उपरोक्त मामले की जांच सीआईए-दो प्रभारी सबइंस्पेटर सत्यवान की अगवाई में सहायक उपनिरिक्षक रमेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए शाम के समय बिजली चौंक से आरोपी अंकित पुत्र भीमसेन, गुरदास पुत्र बलबीर, गुरदास पुत्र विजय सभी निवासी बलराज नगर तथा कर्ण पुत्र सतीश निवासी शक्ति नगर को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जा से विभिन्न मामलों में झपटे गए तीन अन्य मोबाइल फोन बरामद भी किए गए है ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App