मंडी को मिले 11 नए जेबीटी

By: Jan 3rd, 2019 12:05 am

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दिया नए साल का तोहफा, वेटिंग लिस्ट जारी

मंडी—प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने  मंडी में 11 नए जेबीटी शिक्षकों की तैनाती कर नए साल की सौगात दी है।  विभाग द्वारा गत वर्ष नौ जुलाई, 2018 को बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की गई थी। इसके उपरांत उक्त काउंसिलिंग की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी गई। इसमें विभाग ने मंडी के लिए 11 नए जेबीटी शिक्षकों को तैनाती दी है। विभाग ने वेटिंग लिस्ट जारी कर जेबीटी शिक्षकों को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि अगर कोई अभ्यर्थी 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग नहीं देता है, तो उसकी तैनाती रद्द हो जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।

इन स्कूलों में देनी होंगी सेवाएं

विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार सुनीता देवी शिक्षा खंड सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला थेड़ा, देवराज करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलोह, प्रताप सिंह करसोग-1 की राजकीय कंेद्रीय प्राथमिक पाठशाला तेबन, विशाल ठाकुर करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुराना, कमल सिंह औट खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाला निशार, नवीन कुमार सराज-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोट, कुसुम लता बल्ह की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटाची, रमेश चंद द्रंग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरी, राकेश कुमार सदर-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला रखून, अंजलि शर्मा धर्मपुर-2 की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरोटी, जबकि संंजीव कुमार सुंदरनगर-2 राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून में अपनी सेवाएं देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App