महकमे में तैनात करो नोडल अधिकारी

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान शिमला द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बिलासपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला परिषद भवन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गई। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिल्ली के पूर्व सलाहकार सेवानिवृत्त कर्नल पीके पाठक ने आपदा के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम कार्यशाला में अधिकारियों को बताया गया कि प्राकृतिक आपदा कभी भी किसी भी समय आ सकती है। इससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के आने का कोई भी समय नहीं होता इसलिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में आवश्यक संसाधनों को तैयार रखे, ताकि आपदा के दौरान उन्हें इस्तेमाल में लाया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें, ताकि आपदा के दौरान उससे संपर्क किया जा सके। इस अवसर पर अधिकारियों से कार्यशाला के बारे में फीडबैक भी ली गई। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए, ताकि नई-नई जानकारियां मिल सकंे और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान निपटने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जा सकें। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सक्षम बनाती हैं। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को प्रमाण पत्र तथा आपदा से संबंधित सामग्री वितरित की। इस अवसर पर एएसपी भागमल, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App