माघी मेले पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

मुक्तसर –चालीस मुक्तों की याद में हर वर्ष मनाए जाने वाले माघी मेले के मौके पर सोमवार को देश -विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में पूजा-अर्चना की। आधी रात से ही गुरुद्वारे में चहल पहल शुरू हो गई थी तथा श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया। श्रद्धालु तो गत 12 जनवरी से ही यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। दो दिन पहले से गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में आरंभ श्रीअखंड पाठ साहिब का सोमवार को सुबह भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने रात 12 बजे से ही स्नान पवित्र सरोवर में शुरू कर दिया। श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए रात से लंबी कतारें दोपहर बाद तक लगी रहीं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लंगर तथा श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया है। श्री दरबार साहिब की प्रक्रिमा में धर्म प्रचार कमेटी द्वारा सिख इतिहास संबंधी विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। भाई महा सिंह दीवान हाल में रागी, ढाडी व सिख प्रचारक संगतों को सिख इतिहास से जोड़ते रहे। जिला तथा पुलिस प्रशासन ने श्री दरबार साहिब के आठ मुख्य द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए। इस दौरान संगत श्रीदरबार साहिब के अतिरिक्त गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरुद्वारा तंबू साहिब, गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, गुरुद्वारा टिब्बी साहिब व गुरुद्वारा दातनसर साहिब में बड़ी संख्या में नतमस्तक हुई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App