मिशेल ने अगस्ता नहीं, दूसरे रक्षा सौदों में भी खाए थे पैसे

By: Jan 6th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली –अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चौपर केस में गिरफ्तार हुए कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने दूसरे रक्षा सौदौं में भी पैसे पाए थे। ईडी ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में यह दावा किया। ईडी ने कोर्ट को बताया कि दूसरे रक्षा सौदों में भी मिशेल की भूमिका थी, जिसकी जांच की जानी है। बता दें कि कोर्ट ने मिशेल को 27 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल जज अरविंद कुमार को बताया कि मिशेल को अगस्ता वेस्टलैंड डील से 2.42 करोड़ यूरो (करीब 192 करोड़ रुपए) और 1.6 करोड़ पाउंड मिले थे। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसने (मिशेल) दूसरे रक्षा सौदों में भी पैसे हासिल किए थे, जिनकी ईडी जांच करेगी। ईडी के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटरों डीपी सिंह और एनके मत्ता ने कोर्ट को यह भी बताया कि आरोपी ने कैश हासिल करने और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए हवाला आपरेटरों के जरिए पैसे हासिल किए। शनिवार को मिशेल की 14 दिनों की कस्टडी पूरी हो रही थी, लिहाजा एजेंसी ने उसे कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेजने की गुजारिश की, क्योंकि अगर उसे छोड़ा गया तो वह भाग सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App