मोहाली में वेब एस्टेट मुहैया करवाएगी किफायती आवास

By: Jan 12th, 2019 12:01 am

मोहाली -रियल एस्टेट क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी वेब एस्टेट जल्द ही पंजाब के मोहाली क्षेत्र में कम बजट की आवास परियोजना ‘ड्रीम होम्स’ लेकर आएगी और इस पर उसकी लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। कंपनी के निदेशक एचएस. कंधारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ड्रीम होम्स परियोजना की सफलता के बाद कंपनी ने अब ऐसी ही बहुमंजिला परियोजना यहां सेक्टर 85 और 99 में भी शुरू करने का फैसला लिया है जहां लगभग सात एकड़ क्षेत्र में कुल 1000 यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इनमें से प्रथम चरण में 300 यूनिट बनाए जाएंगे। कंपनी इस परियोजना पर अगले चार-पांच वर्षों में लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। प्रत्येक यूनिट की कीमत 30 लाख रुपए के आसपास होगी। इन्होंने बताया कि उक्त सेक्टरों में लगभग 255 एकड़ क्षेत्र की मेगा टाउनशिप में कंपनी की प्रीमियम विला, ग्रुप हाउसिंग और ग्राउंड प्लस दो आवासीय फ्लोर के अलावा अनेक वाणिज्यिक परियोजनाएं भी निर्माणाधीन हैं। इनमें से ग्राउंड प्लस दो फ्लोर के 300 यूनिट का निर्माण और इनका कब्जा ग्राहकों को सौंपा जा चुका है। एक सवाल पर श्री गुप्ता ने बताया कि देश में रियल एस्टेट क्षेत्र में गत लगभग डेढ़ वर्ष के दौरान काफी सुधार हुआ है और यह विशेषकर नोटबंदी के बाद की मंदी के दौर से उबर आया है। उन्होंने कहा कि रेरा के आने के बाद ग्राहकों की आवासीय परियोजनाओं में तथा बिल्डरों के प्रति विश्वास की बहाली हुई है। अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह में सुधार होने से गत लगभग पांच माह के दौरान निवेशक भी अब रियल एस्टेट की ओर लौटने तथा इसमें निवेश करने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App