मौसम…कहीं आफत, कहीं राहत

By: Jan 25th, 2019 12:05 am

रिकांगपिओ —जिला में हुई बर्फबारी व बारिश से बागबानों के चहेरे खिल गए हं। बर्फबारी से कृषक व  बागबानों को राहत मिली है। बागबानों का कहना है कि इस बर्फबारी से पौधों की रोपाई  और अन्य बागबानी कार्यों के लिए भूमि में पर्याप्त नमी हो गई है। अभी तक बागबान बर्फ  की प्रतीक्षा में थे। बागबानों का कहना है कि बर्फबारी से फल पौधों को जरूरत मुताबिक नमी मिलने की पूरी संभावना है। इससे अगले वर्ष अच्छी फसल की उम्मीद जगी है। दूसरी ओर बर्फबारी से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। लोग आग ताप कर ठंड से बचाव कर रहे है। ठंड बढ़ने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घरो में आग सेंक कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है। उधर, उपायुक्त किन्नौर मेजर डाक्टर अविंद्र कुमार शर्मा ने पहले ही अलर्ट जारी कर जिला के सभी पंचायतों, पर्यटकों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स व आम नागरिकों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। उपायुक्त ने सरकारी तंत्र व मशीनरी को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के भी निर्देश दिए हंै व किसी आपदा पर दूरभाष नंबर 01786.223151-52-53-54 व टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हंै।

 वाहनों के थमे पहिए

गुरुवार को भी किन्नौर के अधिकांश संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध रहे। रिकांगपिओ से रामपुर की ओर ही वाहनों की आवाजाही गुरुवार दिन के बाद ही शुरू हो पाई। जबकि कल्पा, सांगला, पूह, रोपा, ठंगी, छितकुल, आसरंग,  जंगी, कानम, हांगो, नामज्ञ, पुरबनी, बारंग, रोघी व पांगी आदि संपर्क सड़क मार्गों पर गुरुवार तीसरे दिन भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के पहिए थमे रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App