राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर नहीं हुई बहस

By: Jan 3rd, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने के बाद केंद्र सरकार अब राज्यसभा में इसे पास कराने की जद्दोजहद में जुटी है, लेकिन बुधवार का दिन सदन में हंगामे की भेंट चढ़ गया और सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करने के बाद गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही में बार-बार बाधा पड़ती रही। इससे पहले बुधवार को एक बार फिर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा होनी थी। बीते शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण बिल पर चर्चा तक नहीं हो पाई थी। राज्यसभा में एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है, यही कारण है कि संसद के ऊपरी सदन में सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी पार्टियों की मांग है कि तीन तलाक बिल को संसद की सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए, जहां पर इसमें संशोधन होगा। इस बारे में शुक्रवार को कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत कुल 12 विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति को प्रस्ताव भेजा था। बुधवार को संसद में तीन तलाक बिल के अलावा अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी, जिसमें राज्यसभा में किसानों का मुद्दा और लोकसभा मे राफेल डील पर बहस अहम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App