‘राधाकृष्णन’ सीरियल में सुमेध मुदगलकर अलग अंदाज में

By: Jan 16th, 2019 12:08 am

कथाकार सिद्धार्थ कुमार तिवारी की मैग्नम ओपस पौराणिक प्रेम कहानी ‘राधाकृष्णन’ टेलीविजन पर बताई जाने वाली सबसे बड़ी प्रेम कहानी बन गई जिसमें 20 मूल रास लीला रचनाओं के साथ एक संगीत भी है। यह शो टीआरपी चार्ट अच्छी चल रही है। इस शो में युवा राधा और कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए नए चेहरों की शुरुआत की गई और मल्लिका सिंह और मराठी अभिनेता सुमेध मुदगलकर शो में दोनों काफी अच्छी केमिस्ट्री दिखाई दी। जानकारी के मुताबिक, शो में राधा के क्रोध अध्याय की ओर बढ़ता है। वह अपने पिता से बात करती है और उसे बताती है कि वह कृष्णा से नफरत करती है और जो भी लड़का उसके परिवार उसके लिए चुनता है उससे शादी करेगी। कृष्णा और बलराम महिलाओं के रूप में तैयार होकर महिलाओं की पोशाक में नजर आते हैं। अंत में सभी को एहसास होता है कि राधा एक राक्षस से शादी कर रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App