राधी देवी अस्पताल में निःशुल्क जांच शिविर

By: Jan 19th, 2019 12:01 am

पंचकूला। राधी देवी अमरावती पोलिक्लीनिक अस्पताल अमरावती एनक्लेव एनएच 22 की 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निःशुल्क आंखों के जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने किया। विशेष अतिथि जीवन अग्रवाल और अध्यक्षता अमरावती के डायरेक्टर हरगोबिंद गोयल ने की। कैंप में चैकअप के लिए भारी संख्या में मरीज आए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि राधी देवी अमरावती पोलिक्लीनिक अस्पताल में पिछले 13 सालों से चैकअप कैंप लग रहे है और लोगों का भी यहां अच्छा रुझान है। लोगों को नाममात्र दरों पर इलाज दिया जा रहा है। इस दौरान सफेद मोतिया, काला मोतिया, शुगर के मरीज की परदे की जांच की जांच डाक्टरों द्वारा गई। इस मौके पर लगभग 600 मरीजों की जांच की गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App