राफेल पर तपी संसद

By: Jan 5th, 2019 12:12 am

बोफोर्स से कांग्रेस की सरकार गई, राफेल हमें वापस लाएगा

नई दिल्ली -राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में न सिर्फ सिलसिलेवार ढंग से जवाब दिया, बल्कि उस पर कई तीखे हमले भी किए। उन्होंने कहा कि राफेल में कोई घोटाला नहीं हुआ। बोफोर्स की वजह से कांग्रेस की सरकार गई थी, राफेल की वजह से मोदी फिर सत्ता में आएंगे। रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो डील को लटकाए रखा, क्योंकि उसे इसमें पैसे नहीं मिले और राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया। लोकसभा में राफेल पर अपने दो घंटे से ज्यादा लंबेजवाब में सीतारमण ने कांग्रेस पर लगातार झूठ बोलने और देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने लड़ाकू विमान की कीमत और एचएएल को ऑफसेट कान्ट्रेक्ट नहीं मिलने समेत विपक्ष के सभी आरोपों पर बिंदुवार जवाब दिए। राफेल मामले में कांग्रेस एवं राहुल गांधी के आरोपों को असत्य एवं गुमराह करने वाला बताते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस की मंशा 10 वर्षों में राफेल विमान खरीदने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की नहीं थी, जबकि वर्तमान सरकार ने बेहतर शर्तों के आधार पर यूपीए के समय के उड़ान भरने की स्थिति वाले 18 विमानों की तुलना में 36 विमान खरीदने का सौदा नौ प्रतिशत कम कीमत पर किया। यूपीए के वक्त एक बेसिक राफेल की कीमत 737 करोड़ थी। हमें यह नौ फीसदी कम रेट पर 670 करोड़ रुपए में मिलेगा। सेब की तुलना संतरे से न करें। यूपीए सरकार के समय 10 वर्षों में एक भी राफेल विमान नहीं आया, जबकि वर्तमान सरकार के तहत सरकारों के बीच समझौते पर 23 सितंबर, 2016 को हस्ताक्षर किया गया और पहला विमान इस तिथि से तीन साल के भीतर यानी 2019 में आ जाएगा और शेष विमान 2022 तक आ जाएंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग एचएएल के बारे में घडि़याली आंसू बहा रहे हैं, उनसे पूछना चाहती हूं कि वे 108 विमान देश के भीतर बनाने का मुद्दा हल क्यों नहीं कर सके? राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विमान की कीमत को लेकर कई बार बातें की गईं। इसमें तारतम्यता क्या है? जनाक्रोश रैली में 700 करोड़, रायपुर की रैली में 540 करोड़ रुपए और फिर 526 करोड़ रुपए कहा गया। ऐसा क्यों है? कांग्रेस को पहले होमवर्क करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App