रुपया 48 पैसे मजबूत

By: Jan 4th, 2019 5:25 pm

Image result for one rupee noteमुंबई –  घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों बाद लौटी तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिवाल बनने से शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा कारोबार में भारतीय मुद्रा 48 पैसे की छलांग लगाकर 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी।
गत दिवस रुपया दो पैसे गिरकर 70.20 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की नरमी से रुपया दो दिनों की गिरावट को झटकता हुआ आज 25 पैसे की तेजी के साथ 79.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के शुरूआती पहर में ही यह 70.96 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गया। शेयर बाजार में रही तेजी से रुपया 69.66 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 48 पैसे की तेजी के साथ 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App