रूट परमिट में संशोधन आसान

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

परिवहन विभाग ने बस ओपरेटर्ज को बदलाव करने के लिए दी राहत, आवेदन को आज अंतिम दिन

 धर्मशाला —रूट परमिटों में संसोधन करवाने के इच्छुक परिवहन कारोबारियों को विभाग ने बड़ी राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। पूर्व में विभिन्न कारणों से आई त्रुटियों के कारण जिनके रूटों में किसी तरह की विसंगतियां थीं, वह विभाग द्वारा जारी फार्मेट के आधार पर प्रार्थना पत्र देकर अपने रूटों में संसोधन करवा सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुराने फार्मेट पर भेजा गया कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। बल्कि संशोधन करवाने वाले सभी ट्रांसपोर्टर्ज को नए प्रपत्र ही भर कर भेजने होंगे। गौरतलब है कि पूर्व में कई बार बिना सुनवाई के ही कई लोगों की मांग पर सरकारी बसें लगा दी गई हैं, तो अनेकों रूट ऐसे हैं, जहां सवारी कम होने के बावजूद कम अंतराल में दो-दो बसों को रूट स्वीकृत कर दिए हैं। इससे कई ट्रांसपोर्टर पिछले लंबे समय से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे लोगों को राहत देने और व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग ने नियमों के तहत आवेदन मांगे हैं। इससे धरातल की स्थिति को देखा जा सके। अनेकों बस आपरेटर पिछले लंबे समय से संशोधन को लेकर विभाग से मांग कर रहे थे। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि इच्छुक आपरेटर नए प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं ट्रांसपोर्टर्ज ने यह भी मांग की है कि भविष्य में खासकर एचआरटीसी की बसों को लेकर आने वाली मांग पर बिना रूट का अध्ययन किए कोई भी घोषणा न करने की मांग है, जिससे निजी आपरेटरों के हितों की रक्षा हो सके। बस आपरेटरों ने यह मामला निदेशक परिवहन विभाग से उठाया है। परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया का कहना है कि उन्होंने ट्रोसपोर्टरों की समस्या को नजदीक से जानने का प्रयास किया है। उन्हें हल करने के लिए विभिन्न बिंदुओं को वरिष्ठ अधिकारियों व सरकार के समक्ष रखेंगे और अपने स्तर पर होेने वाले कार्य पर तुरंत प्रभाव से राहत दे रहे हैं।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 23 को

23 जनवरी को प्रस्तावित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के लिए विभाग ने 15 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं। लंबे समय से सरकारी नियमों की जटिलता में उलझे निजी आपरेटरों को परिवहन विभाग ने पिछले कुछ समय में कई बड़ी राहतें प्रदान की हैं। इसी कड़ी में  बस आपरेटरों को रूट परमिट में संशोधन करने के लिए विभाग ने एक प्रपत्र भर कर आवेदन करने को कहा है, जिसके तहत विभाग ने सभी ने नए फार्मेट में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिससे सभी को समान नियमों के तहत सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App