लाहुल-स्पीति को 24 तक भूल जाएं उड़ान

By: Jan 22nd, 2019 12:05 am

 केलांग—खराब मौसम के बाद लाहुल के लोगों को जीएडी ने भी झटका दे डाला है। जीएडी द्वारा जारी हेलिकाप्टर के नए शेड्यूल में 24 जनवरी तक लाहुल-स्पीति की उड़ानों को बंद कर दिया गया है। हेलिकाप्टर को वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात कर दिए जाने के बाद कबायालियों को अब अगली उड़ानों के लिए 24 जनवरी का इंतजार करना होगा। एक तरफ जहां रोहतांग टनल का नॉर्थ पोर्टल बंद कर दिया गया है, वहीं लोगांे के पास घाटी से बाहर निकलने के लिए कोई और विकल्प नहीं बचा है। घाटी मंे आने व जाने का हेलिकाप्टर ही एक मात्र साधन है। ऐसे में खराब मौसम ने जहां हवाई उड़ानों में खलल डाला था, वहीं अब हेलिकाप्टर को वीवीआईपी ड्यूटी पर भेज दिया गया है। लाहुल-स्पीति के लिए 24 जनवरी तक किसी भी तरह की कोई उड़ान न होने से जहां लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं, वहीं लाहुल के तांदी डाइट हेलिपैड पर हेलिकाप्टर का इंतजार कर रहे लोगों के हाथ मायूसी ही लगी है। यहां बता दें कि उड़ान समिति के पास करीब 700 से अधिक लोगों ने लाहुल आने व जाने के लिए आवेदन कर रखे हंै। ऐसे में लगातार उड़ानों के प्रभावित व हेलिकाप्टर के वीवीआईपी ड्यूटी पर व्यवस्त रहने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। लाहुल-स्पीति प्रशासन जहां उड़ानों को लेकर लगातार जीएडी से संपर्क बनाए हुए है, वहीं मौसम भी इस बार लाहुल के लोगों का साथ देता नजर नहीं आ रहा है। उड़ान समिति के अधिकारियों पर जहां लगातार लोग उड़ाने करवाने का दवाब बना रहे हंै, वहीं कुछ तो प्रदेश सरकार से विशेष हेलिकाप्टर उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। उधर, उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि हेलिकाप्टर वीवीआईपी ड्यूटी पर है। लाहुल के लिए 24 जनवरी तक उड़ाने नहीं होंगी।

इन्होंने प्रशासन से लगाई गुहार

प्रशासन के पास कुछ लोगों ने एमर्जेंसी का हवाला देते हुए उन्हें अगामी समय में होने वाली हेलिकाप्टर की उड़ानों में  घाटी से बाहर भेजने की मांग की है। इन लोगों ने अपनी निजी समस्याओं का जिकर बकायदा अपनी अर्जियांे में किया है और प्रशासन से यह मदद मांगी है कि उन्हें हेलिकाप्टर के माध्यम से जल्द से जल्द घाटी से बाहर भेजा जाए। इसमंे अधिकतर सरकारी कर्मचारी है, जबकि कुछ स्थानीय लोग भी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App