लोहड़ी के बाद सरकार का शीतकालीन प्रवास

By: Jan 4th, 2019 12:01 am

14 जनवरी तक दिल्ली और शिमला के बीच व्यस्त रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला  – जयराम सरकार का शीतकालीन प्रवास लोहड़ी के बाद शुरू हो जाएगा। विधानसभा बजट सत्र के आरंभ होने तक सरकार निचले हिमाचल में प्रवास पर रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा कांगड़ा-चंबा के प्रवास पर रहेंगे। इसके अलावा ऊना-हमीरपुर सहित निचले हिमाचल के दूसरे जिलों में भी सरकार दौरे करेगी। खास यह कि फरवरी के पहले सप्ताह हर हाल में बजट सत्र आरंभ होने की संभावना है। इसके चलते मुख्यमंत्री जल्द शीतकालीन प्रवास पर निकलने की तैयारी में हैं। हालांकि 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री दिल्ली-शिमला के बीच कई बैठकों में व्यस्त रहेंगे। इस कारण शीतकालीन प्रवास का आकार भी इस बार 15 से 20 दिन का संभावित है। जाहिर है कि सड़क परियोजनाओं की पैरवी के लिए दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम चार बजे शिमला लौटेंगे। इसके अगले दिन पांच जनवरी को जयराम ठाकुर प्रशासनिक सचिवों और निगम-बोर्डों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों से मंत्रणा करेंगे। छह जनवरी रविवार के दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जन्मदिवस है। इस दौरान वह शिमला में ही उपस्थित रहेंगे। इससे अगले दिन सात जनवरी को वह अपने सिराज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। आठ को वह मंत्रिमंडल की सचिवालय में प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अहम है कि नौ जनवरी को सचिवालय में सरकारी फाइलों के निपटारे के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली का रुख कर सकते हैं।  दस को दिल्ली में प्रस्तावित 32वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। इसके बाद 11 को भाजपा के दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। अगले दिन भी मुख्यमंत्री अधिवेशन की बैठक में हिस्सा में लेंगे। इस आधार पर सीएम 13 जनवरी को शिमला लौटेंगे। इसी दिन कांगड़ा जिला के परागपुर में आयोजित होने वाले लोहड़ी पर्व में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगले दिन 14 को शिमला में हिमाचल प्रदेश प्लानिंग बोर्ड की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में सीएम की उपस्थिति के कारण उनके परागपुर में आयोजित होने वाले लोहड़ी पर्व में हिस्सा लेने में स्थिति स्पष्ट नहीं है। बहरहाल इस व्यवस्तता के बाद 15 जनवरी से जयराम सरकार शीतकालीन प्रवास पर कांगड़ा का कूच कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इसके अगले दो हफ्ते तक सरकार निचले हिमाचल में प्रवास पर रहेगी। जाहिर है कि फरवरी माह की शुरूआत में किसी भी समय बजट सत्र का आगाज होना सुनिश्चित है। इस कारण सरकार का शीतकालीन प्रवास 15 से 20 दिन का  संभावित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App