लोहड़ी को मूंगफली-गजक-ड्राई फ्रूट्स से सजी दुकानें

By: Jan 13th, 2019 12:10 am

पर्व को लेकर बाजारों में रौनक; जमकर खरीददारी कर रहे लोग, दुकानों में भीड़ उमड़ने से कारोबारी खुश

चंबा —ऐतिहासिक एवं आपसी भाईचारे के प्रतीक पर्व लोहड़ी त्योहार को इस बार सरकारी बाबूओं के साथ अन्य सेक्टर में कार्य कर रहे कई लोग परिवार एवं सगे संबंधियों साथ लोहड़ी मनाएंगे। वीकेंड की छुट्टियों मंे आई लोहड़ी के चलते कई लोग लोहड़ी से पहले ही सगे संबंधियों के यहां पहुंच गए हैं। साथ ही लोहड़ी एवं मकर संक्रांति को लेकर लोगों ने भी घरों में विशेष तरह के पकवान एवं खान-पान की व्यवस्था की है। स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते बच्चे भी परिवार के साथ लोहड़ी त्योहार का आनंद उठाएंगे। वैसे तो शहर सहित अन्य स्थानों पर लोहड़ी त्योहार से दस  दिन पहले की बच्चों ने घर-घर जाकर लोहड़ी मांगना शुरू कर दी है। हर रोज दुकानों के  साथ घरों की दहलीज पर बच्चों की टोलियां लोहड़ी मांगने पहुंेच रही हैं। इन सबके अलावा लोहड़ी पर्व को लेकर बाजारों में भी बहार लौटी है। लोग रेवड़ी, गजक, पोपकॉर्न के अलावा लोहड़ी त्योहार के लिए ड्राई फू्रट जैसी विभिन्न तरह के उत्पादों की खरीदारें करने  लगे हैं। वहीं, बाजारों में भी  इन दिनों विभिन्न स्थानांे पर रेवड़ी, गजक, मंूगफली व चिड़वा जैसे उत्पादों की दुकानें सज गई हैं। लोहड़ी त्योहार के चलते रेहड़ी-फड़ी धारक भी शहर मंे जगह-जगह पॉप कॉर्न, मूंगफली व गजक सहित अन्य तरह  के उत्पादों की दुकानें सजा बैठें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App