वाटर स्पोर्ट्स स्पॉट सा बनेगा तत्तापानी

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

करसोग —तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, क्योंकि इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्ट्स स्पॉट के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को करसोग के तत्तापानी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि विख्यात धार्मिक तीर्थस्थल तत्तापानी में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इसे लेकर योजनाबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यटन को लेकर लगभग आधा दर्जन स्थानों के लिए विशेष योजना तैयार हो रही है तथा उस योजना में तत्तापानी भी शामिल है, जिसके चलते प्रदेश में तत्तापानी धार्मिक तीर्थस्थल पर्यटन का भविष्य साबित हो सकता है। इसे लेकर सरकार योजना के आधार पर इस क्षेत्र का विकास करने के लिए वचनबद्ध है। तत्तापानी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की सरकार ने लगभग 46 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ते हुए खजाना भी खाली रखा था, परंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास को गति दी है तथा केंद्र सरकार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए लगभग साढ़ नौ हजार करोड़ का विकास निवेश लाया है, जो विकास की राह में भी प्रदेश की सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का चेहरा केंद्र सरकार के रूप में मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले हैं। उन्होंने जनसभा के दौरान खुलासा किया कि सलापड़ से तत्तापानी 220 करोड़ की सड़क योजना प्रगति पर है तथा करसोग क्षेत्र में भी सड़क सुविधा को और अच्छा करने के लिए टायरिंग मेटलिंग के लिए लगभग 15 करोड़ तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भी लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

दिल्ली यात्राओं के बारे में बहुत कुछ सुना

सीएम ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने उनकी दिल्ली यात्राओं के बारे में बहुत कुछ कहा है, लेकिन अब राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा की बड़ी पहल के बाद इन नेताओं के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। पिछली सरकार ने पर्याप्त बजटीय प्रावधान किए बिना शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थान खोले थे। सरकार की पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता राज्य में मौजूदा स्वास्थ्य और शैक्षणिक संस्थानों को मजबूत करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App