विवेकानंद के आदर्शों पर चलें युवा

By: Jan 18th, 2019 12:02 am

तलवाड़ा – युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र, धर्मशाला  द्वारा युवा शक्ति के अमर प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी की 156वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जा रहा है। इसी शृंखला में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटला में जागरूकता शिविर का का आयोजन धूमधाम से किया गया प् इस अवसर पर संदीप कुमार, अशोक कुमार, सवरूप सिंह, रजिंदर कुमार ने युवाओं को सामाजिक निर्माण एवं बुराइयों के उन्मूलन का आह्वान किया। इसका शुभारंभ करते हुए प्रिंसिपल भाग सिंह ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वामी जी ने भारतीय परंपराए दर्शनए संस्कृतिए को संपूर्ण विश्व  में पहुंचाया। युवा प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए युवा शक्ति को स्वामी के जीवन से प्रेरणा लेकर अखंड एवं स्मृद्ध भारत की कामना करनी चाहिए। उन्होंने  भारत के लोगों का ही नहीं, पूरी मानवता का गौरव बढ़ाया। शिक्षाविद अशोक कुमार राणा ने वताया कि  इस महापुरुष पर संपूर्ण भारत को गर्व है। उनका संदेश, उठो जागो और तब तक न रूके जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App