शहीद स्मारक को 100 बैग सीमेंट भेंट

By: Jan 24th, 2019 12:05 am

बरठीं—देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के चलते औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं में एक ईंट शहीद के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधीश बिलासपुर विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि ने शिरकत की और उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत सोच को छोड़ते हुए सामुदायिक सोच अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में सामाजिक व व्यक्तिगत स्वच्छता व सुरक्षा का अत्यंत महत्त्व है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जहां हमें अपने घर अच्छे बनाने चाहिए। वहीं, साथ ही सामाजिक परिपेक्षय को सुधारना भी जरूरी है। उन्होंने कहा सामुदायिक व सामाजिक एकता को आगे रखकर काम करना बहुत जरूरी है। बिलासपुर के चंगर में बनने जा रहे शहीद स्मारक के निर्माण को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी खास बात यह है कि इसमें सरकार का नहीं बल्कि लोगों के सहयोग का मिलाजुला स्वरूप देखने को मिलेगा। जबकि यहां तक लोग गुप्तदान देकर भी शहीदों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में पीछे नहीं है। किसी ने 17000 तो किसी ने 5100 रुपए का गुप्तदान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति दी है।आईटीआई बरठीं व क्षेत्र भर के लोगों के माध्यम से 100 बैग सीमेंट शहीद स्मारक के निर्माण के लिए अर्पित किए हैं। उन्होंने सामुदायिक सोच के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठते हुए देश हित में काम करने की बात पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम पर वर्तमान में जिला के लगभग 13 हजार परिवारों ने अभी तक 25200 ईंटें, नौ ट्रक रेत, 13 ट्रक बजरी, 151 क्विंटल सरिया, 100 बैग सीमेंट सहित लगभग साढे़ छह लाख रुपए लेबर के रूप में स्वेच्छा से दे चुके हैं। एक ईंट शहीद के नाम के संयोजक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर प्रेम सिंह मन्हास ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा श्रमदान भी इस कार्य के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  स्मारक को भव्य रूप देने के चलते लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर अंशदान के रूप में प्रधानाचार्य आईटीआई कुलदीप चड्डा ने उपायुक्त बिलासपुर को एक ईंट शहीद के नाम अर्पित भी की। इस मौेके पर उपमंडलाधिकारी झंडूता विकास शर्मा, आईटीआई के प्रधानाचार्य केसी चड्डा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद, जिला पार्षद हरीश धीमान, बीडीसी अजय ठाकुर, पंचायत उपप्रधान राकेश मेहता, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता डीएस धुलिया, एक ईंट शहीद के नाम अभियान के जिला सचिव अरुण महाजन, सलाहकार श्याम लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App