शाहतलाई में कूड़े के ढेर, लोग तंग

By: Jan 24th, 2019 12:05 am

शाहतलाई —नगर पंचायत शाहतलाई द्वारा नवंबर माह से डोर टू डोर कूड़ा-कचरा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है, लेकिन बुधवार को वार्ड नंबर तीन में कूड़ा-कचरा रास्ते पर बिखरा हुआ होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, यह कूड़ा-कचरा साथ लगते  घरों  के लिए भी  परेशानी का सबब बना रहा। ज्ञात रहे नगर पंचायत द्वारा वार्ड स्तर पर भी लोगों को अपने-अपने घरों में गीले और सूखे कूड़े के लिए कूड़ेदान रखने के लिए हिदायत दी है, लेकिन बावजूद इसके वार्ड नंबर तीन के रास्ते पर कूड़ा बिखेरा हुआ पाया गया। कूड़ा-कर्कट रास्ते में फैलने के कारण जहां लोगों को बदबू से परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, नगर पंचायत तलाई में स्वच्छता के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। स्थानीय निवासी सरवन कुमार, शुभम जगदीश व लवकेश इत्यादि ने नगर पंचायत से मांग की है कि शीघ्र ही खुले में बिखरे कूड़े का उठाया जाए, ताकि राहगीरों के साथ अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App