शाहपुरकंडी स्कूल में वाल ऑफ डेमोकरेसी

By: Jan 18th, 2019 12:02 am

शाहपुरकंडी – गुरुवार को सरकारी माडल स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप में भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार कार्यकारी प्रिंसीपल नीलम महाजन की अध्यक्षता मे वाल ऑफ डेमोकरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के रूप मे जिला नोडल अधिकारी एसई नरेश महाजन उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ नरेश महाजन ने रिवन काट कर किया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों की चुनावी प्रतिक्रिया की पेंटिग प्रतियोगता करवाई गई। इस मौके पर नरेश महाजन ने छात्रों को बताया यह वॉल ऑफ डेमोकरेसी आपके स्कूल मे स्थापित की गई है जो इलेक्टरोल लिटरेसी कल्ब द्वारा की गई गतिविधियों का आईना है। इस मौके पर कार्यकारी प्रिंसीपल नीलम महाजन ने सभी का धन्यवाद किया और छात्रों को इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुभाष, जतिंद्र बावा, संजीव विक्रम, रमन वासूदेवा, सीमा प्रशाशर, चंद्र, विजय भारती, नीना शर्मा, गुरवंत कौर, गुरमीत कौर, आरती शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App