शिक्षा मंत्री ने दिए जरूरतमंद को नियुक्ति पत्र

By: Jan 10th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – शिक्षा मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने अपने कैंप ऑफिस में तरस के आधार पर 67 आश्रितों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर नौकरी हासिल करने वालों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने इन नव नियुक्त कर्मचारियों से अपील की कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाएं और शिक्षा विभाग को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव यत्न करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का ईमानदारी  से किया गया काम देश को तरक्की की तरफ ले जाता है। उन्होंने कहा कि देश का विकास उसके लोगों पर निर्भर करता है। जितने देश के लोग मजबूत होंगे उतना ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विभाग में तरस के आधार पर मेरी तरफ से पदभार संभालने से लेकर अब तक चार बार समागम करके 500 के करीब नौकरियां दी जा चुकी हैं और मेरी तरफ  से इस संबंधी स्पष्ट हिदायतें हैं कि यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है, तो उसके आश्रितों को बिना किसी रूकावट के आवेदन प्राप्त होने के बाद एक महीने में उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देनी यकीनी बनाई जाएं। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान 67 आश्रितों को नौकरी दी गई, जिनमें एक विज्ञान मास्टर, डीपीई दो, क्लर्क 22, एसएलए एक, लाइब्रेरी रिस्टोरर दो और 39 दर्जा चार शामिल हैं। इस अवसर पर सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार, डीपीआई (सेकेंडरी) सुखजीत पाल सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App