शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा रिटायर

By: Jan 1st, 2019 12:02 am

ओंकार शर्मा को सौंपा शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार

 शिमला -प्रदेश के शिक्षा सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. अरुण शर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पास राज्यपाल के सचिव का कार्यभार भी था। डा. अरुण शर्मा ने अपनी सेवानिवृत्ति के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की, जिन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सेवानिवृत्त होने वालों में लोक निर्माण विभाग के ईएनसी प्रोजेक्ट अशोक चौहान भी हैं, जो भी सोमवार को रिटायर हो गए। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। सरकार ने प्रधान सचिव शिक्षा के पद पर ओंकार शर्मा को लगाया है। उन्हें यह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनके पास खाद्य आपूर्ति, कृषि व जनजातीय विकास विभाग भी हैं। इसके अलावा राकेश कंवर को राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज हैं। उधर, रिटायर होने वालों में भारतीय वन सेवा कैडर के दो अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें डा. वीआरआर सिंह, जो कि चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईडीबी सोलन के पद पर थे और अनिल वैद्य सीसीएफ मुख्यालय के पद पर थे, शामिल हैं। विभिन्न विभागों में सोमवार को करीब अढ़ाई सौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। इन कर्मचारियों को विभागों में विदाई पार्टियां दी गईं और इनके सुखद भविष्य की कामना की गई। आईएएस अधिकारी डा. अरुण शर्मा के सम्मान में राजभवन में भी उन्हें विदाई दी गई। वहीं एसोसिएशन ने भी उनके सम्मान में विदाई पार्टी रखी। बता दें कि वर्ष 2019 में इस साल के मुकाबले अधिक लोग रिटायर होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App