शिमला में स्वाइन फ्लू से पहली मौत

By: Jan 25th, 2019 12:01 am

प्रदेश में अब तक तीन ने गंवाई जान

शिमला  – शिमला में स्वाइन फ्लू से पहली मौत हो गई है। आईजीएममी में भर्ती 64 वर्षीय प्रभावित को फ्लू ने निगल लिया। मृतक मंडी के गगल क्षेत्र से है। वह दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती था। प्रदेश में इस वर्ष यह तीसरी मौत दर्ज की गई है। जनवरी माह में ही ऊना से दो मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में अभी कुल मिलकार 15 पॉजिटिव मामले स्वाइन के आ चुके हैं। मौत के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और गंभीर हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर गुरवार को भी सभी जिला सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं कि वह संबंधित अस्पतालों में आने वाले मरीजों के रिकार्ड पर गौर करें और उसकी रिपोर्ट विभग को अपडेट की जाए। प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड को अपडेट रहने के लिए कहा है। इस वर्ष के रिकार्ड पर गौर करें तो प्रदेश में इस वर्ष जनवरी माह में ही 89 मामले स्वाइन फ्लू के रिकार्ड किए गए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में जनता को स्वाइन के प्रति सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। इस वर्ष जनवरी माह में ही अब तक 25 मामले स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आ चुके हैं। विभाग के अनुसार 192 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे।

टीएमसी में 14 मरीजों का इलाज

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में इस माह स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है। इसमें कांगड़ा ही नहीं बल्कि चंबा जिला से भी इस बीमारी से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। टीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दो मरीजों का उपचार चला हुआ है। अस्पताल में एक महिला व उसका नवजात बच्चा भी इस बीमारी से ग्रस्त है। इस तरह देखा जाए तो प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप अचानक बढ़ने लगा है। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में इस बीमारी से ग्रस्त मरीज सामने आने लगे हैं। वहीं, बीमारी के चलते करीब आधा दर्जन मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। टीएमसी में ही अभी तक 14 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। इसमें कांगड़ा सहित चंबा जिला के मरीज भी शामिल हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों में बीमारी की संभावना को देखते हुए सभी टेस्ट किए जा रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में पहली से 24 जनवरी तक स्वाइन फ्लू के 14 मरीज पहुंच चुके हैं। अस्पताल में दो मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App