शिवसेना की हुंकार, मंदिर नहीं तो वोट नहीं

By: Jan 18th, 2019 12:02 am

श्री आनंदपुर साहिब – राम मंदिर को लेकर शिव सेना पंजाब द्वारा एक विशाल भगवा मार्च गुरु की नगरी श्री आनंदपुर साहिब में निकाला गया। इस विशाल भगवा मार्च में काफी तादात में लोग शामिल हुए। यह मार्च चरण गंगा स्टेडियम से शुरू होकर शहर से गुजरता हुआ एसडीएम दफ्तर में समाप्त हुआ। इस दौरान जगह जगह इस भगवा मार्च को अलग-अलग जत्थे द्वारा स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई। इस विशाल भगवा मार्च को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शिव सेना पंजाब प्रधान संजीव घनौली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस विशाल भगवा मार्च निकालें का मुख्य मकसद राम मंदिर के निर्माण को लेकर है। हमारा नारा भी यही है कि अगर मंदिर नहीं तो वोट नहीं गनोली ने कहा कि वे सभी हिंदू समाज से प्रार्थना करते हैं कि जब तक मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक कोई भी वोट ना दें। पार्टियां वोट की राजनीति कर हिंदू समाज को गुमराह करती रही हैं। इस मार्च में पहुंचे पंजाब के सभी जिला प्रधान को शस्त्र धारण करवाए गए। उनका कहना है कि यह शस्त्र धारण करवाने का मकसद सो रही सरकार को जगाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App