संतोषगढ़ में बेकाबू कार ने नौ राहगीर रौंदे

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

सनोली चौक के समीप पेश आया हिट एंड रन का मामला, ड्राइवर फरार

संतोषगढ़ —पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत हिट एंड रन का मामला सामने आया है। संतोषगढ़-नूरपुर बेदी रोड पर स्थित सनोली चौक के समीप रविवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने नौ श्रद्धालुओं को रौंद डाला। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायल श्रद्धालु युवकों को उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार नगर संतोषगढ़ के सिंह सभा गुरुद्वारे से श्री गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के समापन के दौरान नगर के कुछ युवक टोली में  रात के करीब साढे़ नौ बजे भजन-कीर्तन करते हुए अपने-अपने घरों को जा रहे थे कि तभी सहजोवाल की तरफ से आई तेज रफ्तार  कार ने सनोली चौक के समीप युवकों की टोली को पीछे से हिट करते हुए रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक को कार ने अपने बोनट पर उठाते हुए काफी दूर जाकर फेंका। वहीं अन्य आठ युवकों को घायल करते हुए कार चालक उसी स्पीड से फरार हो गया। घायल युवकों को रात को ही नंगल के बीबीएमबी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सभी घायलों का उपचार बीबीएमबी नंगल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा भी बीबीएमबी अस्पताल पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पूछा। नंगल के बीबीएमबी अस्पताल में दाखिल युवकों में हरविंदर सिंह, तरुणप्रीत, हरप्रीत सिंह, सोमनाथ, रवि कुमार, दलजीत सिंह व गुरप्रीत आदि को गहरी चोटें आने के कारण उनका इलाज चल रहा है, जबकि दिलावर सिंह व सुखविंदर सिंह को मामूली चोटें आने के कारण छुट्टी दे दी गई है।  संतोषगढ़ पुलिस ने घटना के तुरंत बाद देर रात ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई आरंभ की। वहीं पुलिस टीम ने सोमवार को भी घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ कर एक दुकान से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि कार की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App