सरगोधा में पोलियो ड्राप पिलाने गईं दो महिलाओं को ताले में किया बंद

By: Jan 25th, 2019 12:02 am

सरगोधा – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में गुरुवार को बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने वाले दल के समक्ष उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब एक परिवार के सदस्यों ने अपने बच्चों को न केवल दवाई पिलाने से मना किया, बल्कि दल पर हमला बोला और महिलाओं को कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया। पुलिस के अनुसार पोलियो ड्रॉप्स पिलाने वालों का एक दल सरगोधा के कोट राजा क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए गया था। शमशेर नाम के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने से इनकार किया। बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने से मना करने पर, जब शमशेर पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो उसने दल के साथ गाली गालौज शुरू कर दी और दो महिलाओं को एक कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया। खरब के अनुसार पुलिस ने इस मामले पांच संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका है। पाकिस्तान लंबे समय से पोलियो से लगातार जूझ रहा है और इस बीमारी के पूरी तरह उन्मूलन के निकट पहुंच चुका है। पाकिस्तान में 2014 में 306 पोलियो के मामले सामने आए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App