सिंगल विंडो कमेटी की बैठक आज

By: Jan 17th, 2019 12:01 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद हरकत में आई सरकार, अटका है हजार करोड़ का निवेश

शिमला – औद्योगिक निवेश के लिए सिंगल विंडो कमेटी की बैठक गुरुवार को होने जा रही है। तीन महीने से सरकार यह बैठक नहीं कर पाई थी, जबकि यहां पर हजार करोड़ का निवेश इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत यह बैठक रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को सचिवालय में यह बैठक होगी जिसमें नए उद्योगों के साथ एक्सटेंशन योजनाओं को भी पारित किया जाएगा। अक्तूबर महीने की शुरूआत में सिंगल विंडो कमेटी की बैठक हुई थी। बताया जाता है कि करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश इंतजार कर रहा है। उद्योगपतियों के प्रस्ताव उद्योग विभाग के पास हैं, जिनमें कुछ नए प्रस्ताव हैं तो कई एक्सटेंशन के लिए हैं। दो दर्जन के करीब उद्योगों के प्रस्ताव इस सिंगल विंडो कमेटी की बैठक में रखे जाएंगे। इससे निवेशकों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि बार-बार निवेश सिंगल विंडो कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी ले रहे थे। मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण ही यहां पर औद्योगिक निवेश के लिए जरूरी यह बैठक नहीं हो पा रही थी। दूसरे प्रदेशों में भी सिंगल विंडो सिस्टम है, परंतु वहां पर मुख्यमंत्री उस कमेटी के अध्यक्ष नहीं। क्योंकि मुख्यमंत्री की अपनी व्यस्तताएं रहती हैं, लिहाजा निवेश के मामले लटक जाते हैं। इसलिए दूसरे राज्यों में विभागीय मंत्री या फिर विभागीय सचिवों व विभागाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

13 जनवरी को उठाया था मसला

13 जनवरी को ‘दिव्य हिमाचल’ ने ही इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। इस अंक में ‘एक हजार करोड़ का निवेश अटका’ शीर्षक से यह खबर छपी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत सिंगल विंडो कमेटी की बैठक बुलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App