सिडनी : बारिश ने बिगाड़ा खेल, तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 236/6

By: Jan 5th, 2019 12:14 pm

सिडनी में खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने खेल को रोक दिया था, जिसके बाद रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल 16.3 ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया. चौथे और पांचवें दिन का खेल आधा घंटा पहले यानी भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे से शुरू होगा. तीसरे दिन का खेल रुकने के वक्त ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 236 रन बनाए थे. उस समय पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन पर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 386 रन पीछे है. भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 193, ऋषभ पंत 159, रवींद्र जडेजा 81 और मयंक अग्रवाल ने 77 रनों की पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की थी. दिन के पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विकेट पर टिकने का धैर्य दिखा सके. पहले सत्र में मेजबान टीम ने उस्मान ख्वाजा (27) के रूप में एक मात्र विकेट खोया. दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन कर दिया. इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए जिनमें से सबसे अहम मार्कस हैरिस का विकेट रहा जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उनकी पारी का अंत रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर किया. हैरिस ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे. आखिरी सत्र में मेजबान टीम ने एक विकेट खोया. दिन का खेल खत्म होने में 16.3 ओवरों का खेल बचा था कि तभी खराब रोशनी के चलते खेल रोक दिया गया. बाद में बारिश के चलते दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई. हैरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 38, ट्रेविस हेड ने 20 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं. जडेजा को दो तो मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App