सिलवासा में ममता की मेगा रैली पर पीएम मोदी का वार, ‘भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से डरकर हुए एक’

By: Jan 19th, 2019 4:00 pm

Image result for modiसिलवासा – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कोलकाता में विपक्ष के मेगा शो पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि ये महागठबंधन की कोशिश मोदी के खिलाफ ही नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इनकी दुनिया अपने परिवार, भाई-भतीजे को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। इन लोगों की दुनिया मोदी से नफरत से शुरू होती है मोदी को गालियां देकर खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि मेरी दुनिया सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प के साथ शुरू होती है और उन्हीं पर खत्म होती है। पीएम ने कहा कि जिस बंगाल में राजनीतिक दल को कार्यक्रम करने से रोक लगा दी जाती हो, लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाता हो, जब वहां लोकतंत्र बचाने की बात होती है तो मुंह से निकलता है वाह क्या सीन है। पीएम ने सिलवासा में एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद कहा कि हमारी नीयत देश के विकास की है। उन्होंने कहा, ‘हम देश के विकास के लिए काम करते हैं। परिवार के विकास की न तो हमारी नीति है और न इरादा है।’ पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यही साफ नीयत और स्पष्ट नीति इनको जरा खटक रही है। इनको तकलीफ हो रही है। इन्हें दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है।’ पीएम ने कोलकाता में विपक्ष की रैली पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘जिस पश्चिम बंगाल में राजनीति दल को उसका कार्यक्रम करने के लिए रोक लगा दी जाती हो। लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाता हो, वे वहां एकत्र होकर लोकतंत्र बचाने का भाषण देते हैं। लोकतंत्र का गला घोंटने वाले, पंचायत के चुनाव में नामांकन करने वालों को मौत के घाट उतारने वाले जब लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं तो मुंह से निकलता है, वाह क्या सीन है।’ उन्होंने कहा, ‘सत्ता के गलियारे में घूमने वाले बिचौलियों को मोदी ने बाहर क्यों निकाल दिया। मोदी गरीबों के राशन, पेंशन, और उनको मिलने वाले हक बिचौलिये दलालों को बाहर क्यों कर रहा है। अपने इसी गुस्से की वजह से ये लोग महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जो पहले कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, वो भी एक मंच पर आ गए हैं।’ पीएम ने कहा, ‘इनकी दुनिया अपने परिवार, अपने भाई-भतीजों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। मेरी दुनिया तो है मेरे 125 करोड़ देशवासी आगे बढ़ें, उसी के लिए है। इनकी दुनिया में भारत के विकास के लिए विजन नहीं है, भारत के भविष्य की बात नहीं है। मेरी कोशिश भारत को 21वीं सदी में दुनिया का श्रेष्ठतम देश बनाने का है। अपनी परिवार और सल्तनत को बचाने के लिए ये कितने भी गठबंधन बना लें, वो अपने कुकर्मों से नहीं भाग सकते हैं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App