सीएम ने दिलाई पंचों-सरपंचों को शपथ

By: Jan 12th, 2019 12:02 am

पटियाला-फतेहगढ़ साहिब जिलों के प्रतिनिधियों ने किया नशा रोकने का वादा

पटियाला -पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के जिलों के नए चुने पंचों, सरपंचों, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों को पद और नशा रोकथाम अफसर (डैपो) के तौर पर शपथ दिलाई और अपने-अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने के साथ-साथ अपने इलाके के समूचे विकास को यकीनी बनाने का न्योता दिया। गांवों के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया करवाने का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशो की बीमारी को खत्म करने और भावी पीढ़ीयों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए चुने हुए नुमायंदों की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। इन नुमायंदों को डैपो के तौर पर कसम दिलाने से पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहली जिम्मेदारी है, जो मैं आपको सौंप रहा हूं। नशों के कुरीति से एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों की कमर तोड़ने के लिए उन्होंने कसम खाई थी और उनकी सरकार ने नशो की सप्लाई लाइन तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री ने चुने हुए सदस्यों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि डैपो और बड्डी प्रोग्रामों के साथ-साथ ओओएटी क्लीनिक बहुत कामयाब सिद्ध हुए हैं और अब इस कुरीति को जड़ से मिटा देने की जिम्मेदारी उनके (चुने हुए नुमायंदों) कंधों पर है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का मानना है कि पंचों और सरपंचों का चयन जमीनी स्तर पर पंचायती राज्य प्रणाली के द्वारा हुई है, जो हमारे देश का मजबूत स्तंभ है। इस मौके पर कई नेता व कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App